MS Excel के Review Tab in Ms Excel in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. Review Tab MS Excel में कार्य करने के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण Tab है, जिसके माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में आसानी से कार्य कर सकते हैं और Advance कार्य कर सकते हैं.
फार्मूला और फंक्शन के बिना MS Excel में कार्य करना बहुत ही कठिन होता है, उसी प्रकार Review Tab के बिना कार्य करवाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इसके द्वारा डाटाबेस को Handle किया जाता है, इसलिए आज हम Review Tab : Protect Sheet & Workbook के बारे में जानकारी देने वाले जिससे कि आप Data Handling पर Skill प्राप्त कर अपने कार्य आसानी से कर पाए.
- MS Excel Home Tab
- MS Excel Insert Tab
- MS Excel Page Layout Tab
- Ms Excel Formulas Tab
- What is MS Excel
- Parts of MS Excel
Data Tab in MS Excel in Hindi
Review Tab in Ms Excel क्या है
Review Tab in Ms Excel क्या है – Review का अर्थ समीक्षा करना है, ms excel किये गए कार्यो की समीक्षा करने Review Tab का उपयोग किया जाता है, Review Tab को हम Shortcut Key Alt+R बटन प्रेस करके Open कर सकते हैं, जिसका का उपयोग MS Excel में Protect sheet, Protect Workbook, Spelling & Grammer, Comments option के द्वारा Data को Review करने के लिए किया जाता है.
Review Tab in Ms Excel को मुख्य रूप से 3 Groups में बांटा गया है, जोकि Review Tab को बहुत ही सरल बनाता है, यह हमें Ribbon में दिखाई देता है. Data Tab के 3 Groups इस प्रकार है –
- Proofing
- Spelling
- Research
- Thesaurus
- Translate
- Comments
- New Comment
- Delete
- Previous
- Next
- Sow & Hide Comments
- Show All Comments
- Changes
- Protect Sheet
- Protect Workbook
- Share Workbook
- Track Changes