PAN Card क्या और PAN fullform क्या है? 2024 में Online कैसे बनाये.

PAN Card क्या और PAN fullform क्या है?

PAN Card क्या है – PAN Card जिसका पूरा नाम Permanent Account Number कार्ड होता है. जिसे हिंदी में स्थाई खाता संख्या के नाम से जाना है, PAN Card यूनिक 10 अंको का होता है, PAN Card सभी प्रकार के Financial Transaction के लिए बहुत जरुरी होता है. जिसे भारत सरकार के Income Tax Department द्वारा जारी किया जाता है.

pan card

PAN (Permanent Account Number) 10 अलग – अलग number और alphabets से मिलकर बना होता है. Permanent Account Number भारत सरकार के Income Tax Act, 1961 के तहत income tax department Central Board for Direct Taxes (CBDT) द्वारा जारी किया जाता है.

PAN का fullform क्या है?

PAN fullformPermanent Account Number होता है और हिंदी में PAN का पूरा नाम स्थाई खाता संख्या होता है.

PAN Card  Format

PAN  10 अंको का होता है, जो Alphanumeric Number से मिलकर बना होता है.

  1. पहले के पाँच alphabets  होते हैं,
  2. 4 digit का नंबर होता है और
  3. अंत एक alphabet होता है.

1. प्रथम 3 अक्षर A से लेकर Z तक alphabet का होता है

2. चौथा अक्षर कार्डधारी के स्तिथि के बारे में वर्णन करता है. जैसे –

P – person (individual) ,

C – company,

A – Association,

F – firm,

H- HUF और

T – TRUST.


3. पांचवा अक्षर. अगर PAN Individual (Person)  है तो पांचवा अक्षर person  का  surname  का पहला letter होता है जैसे  Mahi Sonkar नाम है तो PAN Card  के नंबर पर पांचवा अक्षर “S” होगा.

और अगर PAN किसी भी trust, organization, company, government के लिए है तो उसके नाम के पहला letter पांचवा अक्षर में होता है.

4. 6 से 9 अक्षर. ये चार अक्षर 0001 से लेकर 9999 तक चार random numbers होते हैं. 5. 10 अक्षर, PAN Card का आखरी अक्षर वर्णमाला के चेक डिजिट होता है जो बाकि के 9 characters को लेकर एक फार्मूला के द्वारा उत्पन किया जाता है.

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर लाल कलर के बेल या घंटे को दबा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.

Leave a Comment