What is Atal Pension Yojana / Scheme
Atal Pension Yojana / Scheme – अटल पेंशन योजना भारत सरकार का एक पेंशन योजना है इस योजना में बुढ़ापा के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया जिसका शुरुवात माननीय प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा 1 जून 2015 को किया गया APY योजना के अंतर्गत हितग्राही की आयु 60 वर्ष के होने के बाद 1000रु, 2000रु, 3000रु, 4000रु और 5000रु. तक की राशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह दी जाएगी |
इस योजना की क्रियान्वयन National Pension System (NPS) तैयार किया गया है जिसके द्वारा सम्पूर्ण योजना का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जायेगा. प्रत्येक हितग्राही का ऑनलाइन पंजीयन किया जाना है जिससे ऑनलाइन पंजीयन संख्या प्राप्त होगा जिसे PRAN कहा जाता है
APY Atal Pension Yojana / Scheme के अंतर्गत pension की अमाउंट हितग्राहियों के द्वारा किये गए जमा राशि तथा आयु के अनुसार निश्चित की जाती है Atal Pension Yojana / Scheme 2021 में ना केवल आप कम से कम रूपये जमा कर पेंशन के हकदार हो सकते हैं, साथ ही साथ असामयिक Death होने की दशा में अपने परिवार को भी इसका Benefit दिलवा सकते हैं |
APY Scheme / Atal Pension Yojana Details
Atal Pension Yojana
योजना का नाम | APY अटल पेंशन योजना |
शुभारम्भ दिनांक | 1 जून 2015 |
मंत्रालय | वित्त मंत्रालय |
शुभारम्भ कर्ता | माननीय प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी, भारत सरकार |
लाभार्थी हितग्राही | 18 से 39 वर्ष 364 दिन की आयु वाले |
उद्देश्य | बुढ़ापा अवस्था में पेंशन सहायता प्रदान करना |
- APY अटल पेंशन योजना 60 वर्ष की आयु के पश्चात् रू.1000, रु.2000, रु.3000,, रु.4000, रु.5000 प्रतिमाह की मासिक पेंशन प्रदान करने की गारंटी प्रदान करती है।
- APY में शामिल होने के लिए हितग्राही भारत का नागरिक होना चाहिए
- आयु 18-40 वर्ष होना अवश्यक है ।
- हितग्राही किसी Bank or Post office के माध्यम से (Online/ऑफ लाइन) के माध्यम APY में योजना में अपना पंजीयन करा सकता है .
- APY खाते में नामांकन और पति / पत्नी की जानकारी प्रदान करना अनिवार्य है।
- Saving Bank account से Auto-Debit सुविधा
- मासिक या त्रमसिक या अर्ध वार्षिक आधार पर अंशदान जमा कराया जा सकता है ।
Atal Pension Yojana APY कितने प्रकार के होते है ?
Atal Pension Yojana APY को मुख्य रूप से 5 भागो में बाटा जा सकता है
- मासिक पेंशन राशी 1000
- मासिक पेंशन राशी 2000
- मासिक पेंशन राशी 3000
- मासिक पेंशन राशी 4000
- मासिक पेंशन राशी 5000
PRAN क्या है ?
PRAN APY अटल पेंशन योजना / scheme में बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस के द्वारा हितग्राहियों का जब पंजीयन किया जाता है तब उन्हें NPS (National Pension System) का तहत PRAN number दिया जाता है PRAN एक account number है जिसमे हमारे द्वारा जमा किये प्रीमियम की राशी की हिसाब किताब रखा जाता है इसे हम Permanent Retirement Account number (PRAN) के नाम से जाना जाता है उदहारण के लिए – PRAN – 500120335562
अगर आपको अभी तक आपको PRAN number की जानकारी नही है तो आप अपने बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस या जहा आपका APY अटल पेंशन योजना में पंजीयन हुआ वहा से सम्पर्क कर PRAN प्राप्त कर सकते है
PRAN आपको पेंशन की सम्पूर्ण जानकारी रखता है इसलिए अनिवार्य रूप से अपना प्राण number रखे जिससे भविष्य में आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.
PRAN का fullform क्या है ?
PRAN का fullform Permanent Retirement Account number है
Auto-Debit क्या है
auto debit यह फैसिलिटी है जो हमें बैंक द्वारा प्राप्त होती है इस सुविधा के अनुसार आपके अटल पेंशन योजना में आपके जो मासिक अंशदान होते हैं स्वता ही प्रतिमाह आपके खाते से कट कर आपके अटल पेंशन योजना के परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर में जाकर जमा हो जाता है या फैसिलिटी अन्य लेन-देन में भी आप उपयोग कर सकते हैं
ऑटो डेबिट Auto Debit सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको हमेशा अपने खाते में पैसे रखने की जरूरत होगी क्योंकि ऑटो डेबिट फैसिलिटी प्रत्येक मंथ के निश्चित दिनांक को आपके खाते से रुपए डेबिट हो जाता है अगर आपके खाते में पैसा नहीं होगा तो आप को पेनाल्टी भी देना पड़ सकता है
APY Chart / Atal pension Yojana Chart
APY Chart
अटल पेंशन योजना में हितग्राही 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक इस योजना के तहत प्रतिमाह, तिमाही या छमाही की अवधि में अपना प्रीमियम राशि अर्थात अपना अंशदान इस योजना के तहत जमा करना होता है प्रत्येक आयु वर्ग के लिए अलग-अलग अंशदान राशि पेंशन के आधार पर निर्धारित किया गया है
अगर आपको 60 वर्ष के बाद मासिक पेंशन 1000 रुपए, 2000 रुपए, 3000 रुपए, 4000 रुपए या ₹5000 तो तो आपको इसके अनुसार अनुदान की राशि जमा करना होगा उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति 30 वर्ष में अपना अटल पेंशन पंजीयन कराता है तो उन्हें 60 वर्ष तक अर्थात 30 वर्ष उन्हें अपना पेंशन राशि जमा करना होगा
अगर उस 30 वर्षीय व्यक्ति को ₹5000, 60 वर्ष के बाद मासिक पेंशन चाहिए तो उन्हें 30 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक प्रतिमाह ₹577 जमा करना होगा 60 वर्ष तक जमा करने के बाद उन्हें ₹5000 प्रति माह पेंशन राशि भारत सरकार से प्राप्त होगा वह व्यक्ति जब तक जीवित है तब तक उन्हें यह राशि दिया जाएगा अगर किसी कारणवश लाभार्थी का मृत्यु हो जाने पर उस पेंशन की हकदार उसके नामिनी होगी।
APY Contribution
APY Benefits अटल पेंशन योजना के लाभ
- अटल पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह एक मुश्त पेंशन राशि 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रूपये प्राप्त होगा
- इस योजना का लाभ केवल भारत के लोग ही उठा सकते है |
- Atal Pension Yojana के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही केंद्र सकरार द्वारा 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी |
- Atal Pension Yojana के तहत पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा आयु के आधार पर ही प्रदान की जाएगी |
- पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी।
- आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने जमा करवाना होगा |
- वहीं 40 साल की उम्र वालों लोगो को 297 से लेकर 1 ,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा | इसके बाद ही वह APY 2021 का लाभ उठा सकते है |
- NPS नेशनल पेंशन स्कीम की तरह ही यदि आप Atal Pension Yojana में निवेश करते हैं तो आपको कर लाभ प्रदान किए जाएंगे। यह कर लाभ Inxome Tax Act (इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 CCD (1B)) के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे। सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत निवेशक को 50000 rupye की इनकम टैक्स डिडक्शन प्रदान की जाएगी।
अटल पेंशन योजना APY के लिए आवेदन कैसे करे?
- इच्छुक लोग APY प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह सर्वप्रथम किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में अपना बचत खाता खुलवा ले अगर पहले से खुला हुआ है तो और दूसरा खाता खुलवाने की आवश्यकता नहीं है आप उसे खाते में अटल पेंशन ओपन करा सकते हैं |
- उसके बाद APY प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर आदि सावधानीपूर्वक भरे, याद रखें मोबाइल नंबर बैंक खाता में लिंक है उसी मोबाइल नंबर को अंकित करें।
- आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भरने के के बाद बैंक में जमा कर दें ।
- इसके बाद आपके सभी पत्रों का सत्यापन कर अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा |
- सफलतापूर्वक आपका अटल पेंशन योजना मैं खाता खुलने के बाद आपको permanent retirement account नंबर प्राप्त होगा जिसे हम हिंदी में स्थाई पेंशन खाता संख्या कहते हैं
APY – Atal Pension Yojana 2021 के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)
- आवेदक भारत का नागरिक हो |
- हितग्राही की आयु 18 से 39 वर्ष 364 दिन तक होनी चाहिए |
- हितग्राही का बैंक खाता होना अनिवार्य है
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फोटो
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कंट्रीब्यूशन ना किए जाने की स्थिति
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत यदि हितग्राही कंट्रीब्यूशन नहीं करता है तो उसका
1- अकाउंट 6 महीने बाद फ्रीज कर दिया जाएगा।
2- 12 महीने के बाद उसका अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा और
३- 24 महीने के बाद उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
यदि हितग्राही समय से भुगतान नहीं कर पाता है तो उसे पेनल्टी देनी होगी।
4- यह पेनल्टी प्रतिमाह की 1 से लेकर 10 रूपये तक है।
APY के तहत कौन पात्र नहीं है?
किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी APY के तहत सरकारी सह-योगदान का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हैं। नीचे, हमने कुछ अधिनियमों को साझा किया है, जिसके लिए भारत सरकार का समन्वय प्रदान नहीं किया गया है-
- कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952।
- कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948।
- सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट, 1966
- असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान, 1955।
- जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1961।
- कोई अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना।
APY form / atal pension yojana form
S.No. | Form का नाम | Downlod Link |
1 | हितग्राही पंजीयन / application form | डाउनलोड |
2 | हितग्राही पंजीयनकी जानकारी में बदलाव हेतू | डाउनलोड |
3 | पेंशन की राशी में बढ़ोतरी हेतु | डाउनलोड |
4 | मृत्यु होने के दशा में | डाउनलोड |
5 | APY में account बंद कर पैसे निकालने हेतु | डाउनलोड |
Atal Pension Yojana Online Apply
अटल पेंशन योजना अगर आप ऑनलाइन स्वयं से भरना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग की आवश्यकता होगा आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक का आईडी एवं पासवर्ड लेकर आप लॉगइन कीजिए लॉग इन करने के बाद आपको अटल पेंशन योजना APY अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा जहां पर जाकर आप आवश्यक जानकारी भरकर अपना ऑनलाइन अटल पेंशन योजना शुरू कर सकते हैं जैसे कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा इत्यादि
लिंक पर जाकर आप अटल पेंशन योजना में अपना पेंशन खाता खोल सकते हैं
APY status
अटल पेंशन योजना से संबंधित आपकी स्टेटस की जानकारी और अपने अटल पेंशन योजना कार्ड डाउनलोड करने और साथ ही साथ आपकी अंशदान के मासिक स्टेटमेंट को प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक में जाकर प्राप्त कर सकते हैं और निर्देशों का पालन करें
स्टेप 1 – अटल पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए click here
स्टेप 2 – Atal Pension Yojana के website खुलने बाद आप APY e-PRAN / Transaction statement view विकल्प पर जाए
स्टेप 3 – उसके बाद नीचे दिए हुए विंडो ओपन होगा जिसमें आपको दो तरह के ऑप्शन मिलेगा
- click to search with PRAN
- click to search without PRAN
ऊपर दिए हुए दोनों ऑप्शन से हम अपना अटल पेंशन योजना के स्टेटमेंट और अटल पेंशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
ऊपर दिए हुए स्क्रीन में click to search without PRAN ऑप्शन का उपयोग करते हुए हम अपनी कार्ड और स्टेट में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको आपका अटल पेंशन योजना में अंकित नाम और जिस बैंक खाता से आपका अटल पेंशन योजना शुरू हुआ है उस खाते का खाता संख्या और आपका जन्म दिनांक देना होगा इसके पश्चात आपको नीचे कैप्चा दिखाई देगा कैप्चा में दिए गए क्वेश्चन का उत्तर देकर submit button को दबाये इस प्रकार आप अपना APY status, APY e-Card or Statement download कर सकते है
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना
भारत सरकार की APY अटल पेंशन योजना’ को 5 वर्ष पूर्ण हो रहा है | इस योजना को Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) द्वारा संचालित किया जाता है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के अनुसार इस योजना के अंतर्गत अब तक 2.23 करोड़ महिला और पुरुष को लाभ प्राप्त हो रहा है |
ये भी पढ़े –
- Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh Online Form नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़
- Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार लोन योजाना
- PM Kisan Samman Nidhi Scheme, Registration, Status, Beneficiary List जाने सम्पूर्ण जानकारी
इस PMAPY प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के तहत देश के 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओ और पुरुषो को इन 5 सालो हर महीने पेंशन प्रदान की गयी है इस वर्ष 9 मई 2020 को योजना के तहत पंजीकृत लोगों की संख्या बढ़कर 2,23,54,028 पहुंच गयी | यह योजना देश के लोगो के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हुई है |इस योजना के तहत इन पांच सालो में पुरूष-महिला का अनुपात 57:43 रहा है |
Important Links
यदि इस जानकारी / पोस्ट से सम्बंधित कोई question (सवाल ) या suggestion (सुझाव) हो तो कृपया नीचे comment कर जरूर बताएं. आप चाहे तो इस पोस्ट को WhatsApp, Facebook and other Social Media पर Share भी कर सकते है.